Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जेल ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए और पुलिस पर हमले के आरोपी को संभल और मुरादाबाद जिले की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करके उसे 2 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी ने पुलिस गिरफ्त से आरोपी फरार होने के मामले में बहजोई थाने के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल बहजोई थाना इलाके के इस्लाम नगर चौराहे पर टेंपो चालक अमर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी पर दरांती से हमला कर दिया था. इस मामले में बहजोई थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक को चंदौसी कोर्ट में पेश करने के बाद मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद जेल ले जाते समय आरोपी युवक अमर सिंह ने संभल और मुरादाबाद जिले की सीमा पर पेशाब करने के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवा ली. इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
जारी कर दिया था रेड अलर्ट
पुलिस गिरफ्त से आरोपी के फरार होने के बाद संभल-मुरादाबाद जिले के बॉर्डर पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया और सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुरादाबाद और संभल जिले की पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 2 घंटे के अंदर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, “धनारी थाना इलाके के निवासी आरोपी अमर सिंह के खिलाफ बहजोई थाने में 332 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज है. उसे गिरफ्तार किया गया था. चंदौसी कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया था. रिमांड के बाद आरोपी को मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में आरोपी पुलिसकर्मियो को धक्का देकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद थाना बिलारी में ही इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मुरादाबाद और संभल जिले की पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी को खेतो से गिरफ्तार किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही की गई थी उनको निलंबित किया गया है और विभागीय जांच भी की जा रही है.”
संभल के सपा सांसद बर्क बोले- ‘मुसलमान PM मोदी या भागवत से नहीं, केवल अल्लाह से डरता है’
ADVERTISEMENT