Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक युवक हाई स्पीड की चलती ट्रेन से गिर गया और प्लेटफॉर्म पर दूर तक फिसलता चला गया. इस दौरान किसी ने मोबाइल पर यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिलहाल अभी तक युवक कौन था और कहां से आया था, कहां उसको जाना था इस बात का तक पता नहीं चल पाया है. ट्रेन से गिरकर युवक के फिसलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल वायरल वीडियो शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है. यहां 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली ट्रेन से एक युवक अचानक गिर गया. चलती ट्रेन से युवक के गिरने के बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग बस ‘अरे’ कर कर ही रह गए. वहीं, फिसलने के बाद युवक खड़ा हुआ और अपने कपड़ों को झाड़ते हुए चलता चला गया.
इसी दौरान युवक का वीडियो किसी ने मोबाइल पर बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. ट्रेन से गिरे युवक पर यह कहावत सटीक बैठती है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.” फिलहाल चलती ट्रेन से गिरकर युवक के फिसलने का वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT