Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है. शाहजहांपुर (Shahjahanpur Accident) में ट्रक और टैंपो की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. टक्कर में टैंपो सवार करीब एक दर्जन लोग मारे गए. सुबह घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि टैंपों में गंगास्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु सवार थे.
ADVERTISEMENT
घने कोहर की वजह से हुआ हादसा
बताया गया कि ये हादसा अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास स्टेट हाइवे पर ये हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, ' हादसे में मृतक लोग मदनापुर के गांव दम गाढा से पांचाल घाट गंगा स्नान को जा रहे थे. सुगसुगी गांव के पास कंटेनर और ऑटो टैक्सी की टक्कर हो गई. जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें 8 पुरुष तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. पुलिस ने आगे बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि ड्राइवर फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ADVERTISEMENT