Bareilly News: हिजाब विवाद का असर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में भी देखने को मिल रहा है. यहां भी हिजाब को लेकर हंगामा हो रहा है. दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो को लेकर यहां के मुसलमानों और मुस्लिम संगठनों में काफी गुस्सा है. वीडियो में एक शिक्षिका छात्रा से परीक्षा केंद्र के बाहर हिजाब उतारने के लिए कह रही है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में शिक्षिका छात्रा से कहती नजर आ रही है कि पहले हिजाब उतारों फिर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल होने दिया जाएगा. इस वायरल वीडियो पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम संगठनों में काफी गुस्सा है. मुस्लिम नेताओं ने भी वीडियो में दिख रही शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
मुस्लिम छात्राओं के माता-पिता ने किया हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद से ही परीक्षा केंद्रों पर कई मुस्लिम छात्राओं के माता-पिता ने हंगामा किया है. परिजनों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों से हिजाब क्यों उतरवाया जा रहा है. इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षक और शिक्षिका बोर्ड के नियमों का ही पालन कर रहे हैं. नियमों के मुताबिक ही रोका जा रहा है.
छात्राओं ने क्या बताया
इस पूरे विवाद पर छात्राओं का कहना है कि उन्हें परीक्षा केंद्र में आने-जाने से रोका नहीं जा रहा है. मगर उन्हें परीक्षा में हिजाब और बुर्का पहने से रोका जा रहा है. बता दें कि इन मुस्लिम छात्राओं को इस बात से आपत्ती है. दूसरी तरफ कुछ छात्राओं का ये कहना है कि नकल की वजह से तलाशी ली जा रही है. कई बार कुछ लोग बुर्का और हिजाब में नकल की पर्चियां छुपाकर लाते हैं. इसलिए ये फैसला ठीक है. तलाशी लेना भी सही है. इस पूरे विवाद पर छात्राओं के भी अलग-अलग विचार हैं.
बता दें कि अब मुस्लिम संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बरेली के मुस्लिम संगठन भी विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और शिक्षिका के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग की तरफ से क्या कहा गया
इस पूरे मामले पर डीआईओएस का भी रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि, विद्यालय में कोई भी परीक्षार्थी चाहे वह किसी भी धर्म का हो, परीक्षा केंद्र पर आएगा तो उसके ऊपर परीक्षा नियम लागू होंगे. हर परीक्षा हॉल में बैठे हर छात्र की तलाशी ली जा रही है. डीआईओएस ने कहा, जहां तक मुझे पता है, किसी भी छात्रा को हिजाब पहन या चेहरा ढक कर परीक्षा देने की परमिशन नहीं है. परीक्षा देते समय छात्र सिर्फ विभाग के नियमों का पालन करेंगे. परीक्षा हॉल के बाहर जिसे जो कपड़ा पहनना हो, वह पहन सकता है. इसको लेकर विभाग की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.
हिजाब से कोई दिक्कत नहीं लेकिन…
इस पूरे विवाद पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल चमन जहां ने भी अपनी राय रखी. उन्होंन कहा, किसी को भी हिजाब से कोई परेशानी नहीं है. बोर्ड का आदेश है कि नकल ना हो और छात्रों की अच्छी तरह से तलाशी ली जाए. तलाशी के लिए हिजाब उतरवाया जा रहा है. इसके लिए अलग से कमरा बनाया गया है. हम सर्च करने के बाद छात्राओं को परीक्षा हॉल जाने देते हैं. कोई दिक्कत की बात नहीं है. छात्राओं की हर बात का ख्याल बोर्ड और शिक्षा विभाग द्वारा रखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT