UP News: उत्तर प्रदेश का संभल इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. जब से यहां हिंसा हुई है, उसके बाद से ही पुलिस का सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तो बिजली चोरी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जा रहा है. इसी बीच संभल में इमाम की गिरफ्तारी भी खासा चर्चाओं में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल जुम्मे की नमाज के दौरान अनार वाली मस्जिद के अंदर से लाउडस्पीकर से अजान की तेज आवाज सुनाई दी, तो पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम को मस्जिद से बाहर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जुम्मे से 2 दिन पहले ही संभल के सभी धर्मगुरुओं के साथ एसपी और सीओ ने बैठक की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि धार्मिक स्थल में लगे हुए माइक की आवाज कम कर दें और उसे बाहर नहीं आने दे. मगर मौलाना ने पुलिस की अपील को अनसुना कर दिया.
संभल की अनार वाली मस्जिद का मामला
बता दें कि जहां हिंसा हुई थी, वहां पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे. तभी जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित अनार वाली मस्जिद से लाउडस्पीकर से अज़ान होने की तेज आवाज सुनाई दी. एएसपी और सीओ पुलिस फोर्स को लेकर अनार वाली मस्जिद के बाहर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अनार वाली मस्जिद के अंदर से मस्जिद के जिम्मेदारों को बाहर बुलाया तो मस्जिद के इमाम बाहर निकलकर आए.
आपको ये भी बता दें कि एडिशनल एसपी और सीओ ने 2 दिन पहले हुई बैठक की याद मस्जिद के इमाम को दिलाई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया.
इमाम पर हुई कार्रवाई
बता दें कि संभल कोतवाली पुलिस ने नखासा थाना इलाके के मंडलाई गांव के निवासी इमाम तहजीब का शांतिभंग में चालान करके उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इमाम को दो लाख रुपए के मुचलके से पाबंद करते हुए जमानत दे दी.
इमाम ने क्या कहा?
गिरफ्तार किए गए अनार वाली मस्जिद के इमाम तहजीब का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं थी. उसका कहना है कि उसे बैठक में भी नहीं बुलाया गया था.
एसडीएम ये बोलीं
इस पूरे मामले पर उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ वंदना मिश्रा ने कहा, लाउडस्पीकर बैन है और अनार वाली मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने को लेकर इमाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT