Hathras Narayan Sakar Hari : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद से सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले 'भोले बाबा' और नारायण साकार विश्व हरि के नाम से मशहूर सूरज पाल के सत्संग के दौरान मौत की ऐसी भगदड़ मची की, सैकड़ों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. ऐसी खबरें हैं कि हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा अपने मैनपुरी स्थित आश्रम में मौजूद हैं और किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं. वहीं यहां आश्रम के बाहर रोज उन्हें मामने वाले आ रहे हैं. इसी बीच मैनपुरी आश्रम के बाहर यूपी तक को एक ऐसी औरत दिखी जिसने रौद्र रूप धारण किया हुआ था और बार-बार आश्रम में बाबा से मिलने की मांग कर रही थी.
ADVERTISEMENT
महिला का दिखा रौद्र रूप
बता दें कि हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण हरि अभी तक लापता हैं. वहीं अब भी बाबा के कई भक्त उनकी भक्ति में लीन हैं. वो आज बी उनकी जयजयकार करने में लगे हैं. मैंनपुरी में भोले बाबा के आश्रम के बाहर हर रोज कई लोग आते हैं. वहीं मैनपुरी आश्रम के बाहर यूपी तक के रिपोर्ट का सामना एक ऐसी महिला से सामना हुआ जिसने रौद्र रूप धारण किया हुआ था और उसके हानभाव काफी खतरनाक थे. वो आश्रम जाने की रट लगा रही था. वहीं वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि इस महिला को बाबा के चौखट पर मत्था टेकना है, और मत्था ना टेकने की वजह से उसका ये हाल हुआ है.
दरअसल, बाबा नारायण साकार हरि का तिलस्म लगभग 16 जिलों में फैला हुआ है, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, कानपुर देहात, आगरा, हाथरस, मथुरा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद जैसे जिलों में बाबा की जबरदस्त पकड़ है. इन आश्रमों में बाबा के मिलने हजारों भक्त आते हैं.
ADVERTISEMENT