Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का विरोध और कुलपति की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पहुंचकर छात्र UGC का घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चार गुना बढ़ी फीस का विरोध, छात्र संघ बहाली की मांग के साथ कुलपति की ‘अवैध नियुक्ति’ को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार चल रहा है. छात्रों का आरोप है कि आंदोलन के चलते यूनिवर्सिटी में कई छात्रों के दाखिला निरस्त किया गया है. वहीं, छात्रों ने कुलपति पर तानाशाही के आरोप भी लगाया है.
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र 98 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं और 897 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन को धार देने कई छात्र दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ये छात्र दिल्ली में जाकर यूजीसी का घेराव करेंगे और अपनी मांग को रखेंगे. यूजीसी का घेराव करने के लिए जेएनयू और डीयू से भी छात्रों के एकत्र होने की खबर है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कमर पर पेटीएम बारकोड लगा बख्शीश ले रहा था जमादार, हो गया सस्पेंड
ADVERTISEMENT