Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद का काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. माफिया अतीक और उसका माफिया भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. अतीक का परिवार बिखर चुका है. अतीक और अशरफ की पत्नियां पुलिस से भागी-भागी फिर रही हैं. देखा जाए तो अतीक की मौत को अब काफी समय बीत चुका है. मगर अभी भी अतीक और अशरफ का नाम किसी ना किसी वजह से सामने आ ही जाता है.
ADVERTISEMENT
इस बार अतीक का नाम उसके पालतू कुत्तों की वजह से सामने आया है. दरअसल अतीक के कुत्ते एक समय काफी चर्चाओं में रहा करते थे. अतीक से मिलने जो भी बड़ा नेता आता था, अतीक अपने कुत्तों को उनसे जरूर मिलवाता था. ये कुत्ते काफी शानो शौकत में पाले गए थे. इन कुत्तों को काफी देखभाल के साथ रखा जाता था. मगर उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब अतीक और उसके परिवार का नाम इसमें आया तब से अतीक के इन कुत्तों का हाल बेहाल हो गया.
अब अतीक के कुत्तों का बदला पता
बता दें कि माफिया परिवार के फरार होने के बाद अतीक के कुछ कुत्तों की भूख से तड़प-तड़प कर भी मौत हो गई थी. इसके बाद इन कुत्तों की देखभाल एक एनजीओ द्वारा की जा रही थी. मगर अब प्रयागराज नगर निगम ने अतीक अहमद के इन कुत्तों को उनके नए मालिकों से मिलवा दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज नगर निगम ने अतीक के 3 कुत्तों को मोहम्मद अमन और तौकीर अली को सौंप दिया है. अब से अतीक के इन कुत्तों के नए मालिक मोहम्मद अमन और तौकीर अली हैं. बता दें कि अतीक अपने इन कुत्तों को अपने आस-पास ही रखता था. उसे इन कुत्तों से काफी प्यार था.
कौन है अतीक अहमद के कुत्तों के नए मालिक
आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखिर माफिया अतीक अहमद के पालतू कुत्तों को लेने वाले कौन लोग हैं? बता दें कि अतीक के कुत्तों को लेने वाले मालिक मोहम्मद अमन और तौकीर अली हैं. अतीक के 2 कुत्तों की जिम्मेदारी लेने वाले तौकीर अली प्रयागराज के असरावल कला के रहने वाले हैं तो वहीं 1 कुत्ते की जिम्मेदारी लेने वाले अमन अंसारी दरियाबाद के रहने वाले हैं. तीनों कुत्तों का पंजीयन शुल्क नगर निगम में कुल ₹9000 जमा हुआ है.
काफी खूंखार और आकर्षक थे अतीक के कुत्ते
आपको बता दें कि अतीक के पास 5 विदेशी नस्ल के कुत्ते थे. ये अतीक अहमद की शान हुआ करते थे. माफिया अतीक अहमद ने अपने चकिया स्थित आवास पर विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाल रखा था. ग्रेट डेन नस्ल के यह कुत्ते काफी खूंखार और आकर्षक हैं. इनमें से दो कुत्तों की मौत हो चुकी है. बाकी बचे 3 कुत्तों को भी अब उनके नए मालिक मिल गए हैं.
ADVERTISEMENT