अतीक के बेटे अली के नाम से पोस्टर वायरल- मां के एनकाउंटर का डर और BJP-सपा का विरोध करने की अपील

आयुष अग्रवाल

• 03:19 AM • 28 Apr 2023

माफिया डॉन अतीक अहमद का काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई…

UPTAK
follow google news

माफिया डॉन अतीक अहमद का काला साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई है तो वहीं उमेश पाल शूटआउट के आरोपी अतीक के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. इसी बीच जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज में निकाय चुनाव से पहले ये पोस्टर अतीक के बेटे अली अहमद के नाम से वायरल हो रहा है. इसमें लोगों से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के खिलाफ मतदान करने की अपील की गई है. इसके साथ ही इस पूरे मामले को लेकर सपा-भाजपा पर हमला बोला गया है. बता दें कि अतीक के जिस बेटे अली के नाम से ये पोस्टर वायरल हुआ है वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: उमेश पाल शूटआउट: अतीक के बेटे असद ने बचने का बनाया था ये फुलप्रूफ प्लान, दोस्त ने की थी हर मदद

अतीक-अशरफ हत्याकांड के लिए बीजेपी और सपा जिम्मेदार

बता दें कि अतीक के बेटे अली अहमद के नाम से जो पोस्टर वायरल हो रहा है, उसमें अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस वायरल पोस्टर के नीचे अतीक, उसके भाई अशरफ और अतीक के बेटे असद की फोटो भी लगी हुई है.

पोस्टर में लोगों से किसी दल का समर्थन करने के लिए नहीं कहा गया है. मगर सपा और भाजपा का विरोध करने के लिए जरूर कहा गया है. पत्र में लिखा हुआ है कि आप लोग चुनावों में सपा और भाजपा को वोट न दें.

‘हमको भी मारने की साजिश रची जा रही’

असद के बेटे अली के नाम से जारी कथित पोस्टर में लोगों से अपील की गई है कि आप मुसलमान भाई एक हो जाएं. आप भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें. आप लोग देख रहे हैं कि कैसे मेरे पिता, चाचा और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया. अब हमको भी मारने की साजिश रची जा रही है. इसमें जितना हाथ भाजपा, योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ समाजवादी पार्टी का भी है.

ये भी पढ़ें: हटवा गांव में छिपी है शाइस्ता? पुलिस रेड करने पहुंची तो सामने आ गईं बुर्का पहने महिलाएं

‘मेरी वालिदा का भी हो सकता है एनकाउंटर’

अली के नाम से जारी हुए इस पोस्टर में कथित तौर पर अली की तरफ से यह भी कहा गया है कि उसकी मां यानी शाइस्ता परवीन का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है. इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है. अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे.

    follow whatsapp