Uttar Pradesh News: प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बता दें कि शुक्रवार को अतीक अहमद के गुर्गे की दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. ये दुकानें अतीक के बेटे अली अहमद के दोस्त फैज भूरे के कब्जे में थीं. इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये है. दो बुलडोजर की मदद से आधे घंटे में दुकानों को जमींदोज किया गया. इस दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी.
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक के गुर्गे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि फैज भूरे के खिलाफ करेली थाने में 50 लाख की रंगदारी मांगने और अवैध कब्जे के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने पहले ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गजाला बेगम और उसके भाई दानिश शकील ने आरोप था कि अली के कहने पर फैज भूरे ने जमीन छोड़ने या 50 लाख की रंगदारी देने के लिए धमकाया था.करेली में गजाला बेगम के नाम पर करोड़ों का प्लाट है. इसी प्लाट पर कब्जे और रंगदारी मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने कई धाराओं में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
वहीं इस कार्रवाई पर यूपी आवास विकास परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर श्यामलाल मौर्य ने बताया कि, ‘करेली इलाके में माफिया के गुर्गे की अवैध कब्जे पर बनी दो दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. ये दुकानें माफिया के बेटे अली अहमद के दोस्त के कब्जे में थीं. आवास विकास परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.’
ADVERTISEMENT