सुल्तानपुर में बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से दो-दो हाथ तक करने को कह दिया

आलोक श्रीवास्तव

• 04:49 PM • 15 May 2022

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को धार देने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को सुल्तानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा…

UPTAK
follow google news

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को धार देने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को सुल्तानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते किया. बृजभूषण ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के विरोध में लोगों से सहयोग काआह्वान किया.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच उन्होंने कहा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. वो सुल्तानपुर में रविवार को लंभुआ विधानसभा के सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

भाजपा सांसद बृजभूषण ने मंच से कहा- ‘खड़े होकर मैं आप लोगों से कहता था, जो मेरे साथ रहते थे सबसे कहता था कि आज कोई ऐसा संजोग बनता है कि राज ठाकरे मुझे कहीं मिल जाता चाहे एयरपोर्ट पे मिल जाता, चाहे दिल्ली में मिल जाता और चाहे महाराष्ट्र में मिल जाता, अगर मिल जाता तो मैं दो-दो हाथ जरूर करता. ये मेरा आज का गुस्सा नहीं है. भाइयों मैं किसी राज परिवार में पैदा नही हुआ हूं, लेकिन बचपन से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए यहां तक पहुचा हूं.’

‘हम सब लोग जो उत्तर भारतीय हैं चाहे दलित हों, चाहे पिछड़ी हों चाहे अगड़ी हों, चाहे हिंदू हों, चाहे मुसलमान हों. अगर हमारा डीएनए टेस्ट कराया जायेगा तो हम सब लोग भगवान राम के ही वंशज हैं. इस लिए भगवान राम की धरती पर तब तक नहीं आ सकते हो जब तक तुम भगवान राम के वंशजो से माफी न मांग लो. मैंने कहा ये मेरा व्यक्तिगत आंदोलन है. पहले मैं राम का वंशज हूं फिर दूसरा भारतीय हूं और फिर भारतीय जनता पार्टी का सांसद हूं.

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह

मीडिया से बात करते हुई भाजपा सांसद ने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी ने मुझे और मेरी पत्नी की 6 बार सांसद बनाया है. मेरे बेटे को दो-दो बार विधायक दिया. इसमे राजनीति नहीं है. इसमें राजनीति का दूर-दूर तक दर्शन नहीं है. माफी मांगे बिना मुक्ति नहीं है राजठाकरे को. घाव पर नमक नहीं लगने देंगे. ये राजनीतिक यात्रा है. धार्मिक यात्रा नहीं है. धार्मिक यात्रा डंका बजा करके नहीं होती है. धार्मिक यात्रा होती है तो उसका हृदय परिवर्तन हो गया होता. दूसरे दिन ही माफी लेता. उसका हृदय परिवर्तन नहीं हुआ है. वो अपराधी है.’ गौरतलब है कि बीजेपी सांसद आगामी 5 जून को अयोध्या दर्शन करने के लिये यूपी आने वाले हैं.

होटल सस्ता कराने से लेकर जोशीले गानों तक, राज ठाकरे के खिलाफ बड़ी तैयारी में जुटे बृजभूषण

    follow whatsapp