Prayagraj News Hindi: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को बुधवार को बांदा जेल से प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. आज सुबह 10:20 बजे प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी की गई. बता दें कि 30 मिनट बाद कोर्ट से बाहर आते वक्त मुख्तार अंसारी के चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं दिखी और वह कोर्ट से मुस्कुराते हुए बाहर निकला. अंसारी को ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट में पेश किया गया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि मुख्तार की पेशी के दौरान कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, पेशी के दौरान ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी है. इसके बाद मुख्तार अंसारी को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. अब पुलिस उसे ईडी दफ्तर ले जाएगी. कोर्ट ईडी को कितने दिनों की कस्टडी रिमांड देती है ये अब देखना होगा.
प्रयागराज न्यूज़: गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ मार्च 2021 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसके बाद नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर ईडी के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ की थी और बयान भी दर्ज किया था. इस मामले में ईडी मुख्तार अंंसारी के परिवार के कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है. मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे- अब्बास अंसारी और उमर अंसारी, भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी, बड़े भाई सिगबत उल्लाह अंसारी और भतीजे विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी से भी ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है.
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी चित्रकूट और साला सरजील रजा नैनी सेंट्रल जेल जेल में बंद है. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में ही दोनों की गिरफ्तारी की थी.
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के सहयोगी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क
ADVERTISEMENT