Prayagraj News: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अतीक और उसके परिवार आरोप है. इसलिए अब पुलिस अतीक और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की. आपको बता दें कि पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT
अतीक की पत्नी के साथ वीडियो में दिखा था बल्ली
बता दें कि बल्ली पंडित को प्रयागराज क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है. दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में शाइस्ता के साथ 2.5 लाख रुपये का इनामी शूटर साबिर के साथ ही अतीक का गुर्गा बल्ली पंडित भी दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से 5 दिन पहले का है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी सकते में आ गई थी. पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस अब उमेश पाल हत्याकांड में बल्ली पंडित की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है.
कौन है सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित?
बल्ली पंडित माफिया अतीक के गुर्गों में से एक है. माना जाता है कि अतीक गैंग में बल्ली पंडित ने कम समय में अच्छा नाम बना लिया. अपने काम और हौसले के दम पर वह अतीक का खास बन बैठा. बल्ली पंडित धूमनगंज के नीवां का रहने वाला है. कुछ ही सालों में इसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. पुलिस रिकॉर्ड में बल्ली पंडित धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस के मुताबिक बल्ली अतीक अहमद के गैंग का एक्टिव सदस्य है और उसके लिए व्यापारियों, ठेकेदारों, बिल्डर्स को धमका कर पैसे वसूलता है.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी बाद में लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी.
(खबर की शुरुआत में शेयर की गई वीडियो रिपोर्ट में देखें कौन है बल्ली पंडित और शाइस्ता के साथ इसका वायरल हुआ वीडियो भी)
ADVERTISEMENT