Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में एक ऐसा हादसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा. बता दें कि यहां जिस फूड वैन की आज यानी बुधवार को ओपनिंग होने वाली थी, उसी में जिम ट्रेनर की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई. मामला सिविल लाइंस इलाके का है. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, 28 साल का सुमित उर्फ शेखर कन्नौजिया शहर के अतरसुइया इलाके का रहने वाला था और सिविल लाइंस के पत्रिका चौराहे के पास बेस्ट फिट जिम में ट्रेनर था. गठीले शरीर वाला सुमित अपनी महिला दोस्त के साथ पार्टनरशिप में एक फूड बिजनेस शुरू कर रहा था. आज उसकी ओपनिंग थी. मंगलवार को सुमित पूरा दिन उसी इंतजाम में लगा रहा था. रात में जिम से लौटकर सुमित फूड वैन में अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवा रहा था. मगर इस दौरान कथित तौर पर करंट लगने से सुमित की मौत हो गई.
इसके बाद सुमित की दोस्त रश्मि और सौरभ ने घर वालों को हादसे की खबर दी. सुमित को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घर वाले अस्पताल पहुंचे मगर उनको सुमित की मौत पर विश्वास नही हुआ और लाश देखकर बेसुध हो गए.
बता दें कि घर वालों ने सुमित की हत्या का आरोप लगाया और लाश लेकर घर मीरापुर आ गए. वहीं, जानकारी होने पर सुमित के घर पहुंची मीरापुर थाने की पुलिस ने लाश को सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया, क्योंकि मामला सिविल लाइंस थाना इलाके में हुआ था. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि सुमित की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन किसी को सुमित की ऐसे हुई मौत पर यकीन नहीं हो रहा है.
प्रयागराज का ऐसा गांव जहां मुस्लिम बनाते हैं मां की चुनरी, नवरात्रि में बढ़ जाती है मांग
ADVERTISEMENT