Prayagraj News Hindi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर होने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 6 जनवरी से 18 फरवरी तक माघ मेले में होने वाले मुख्य स्नान के लिए मेला स्पेशल बसों का इंतजाम किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 2400 बसों का बेड़ा तैयार किया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के लिए लोगों को दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों को तैयार किया है. ये बसें प्रदेश के 10 शहरों से चलाई जाएंगी, जो कि बस अड्डे से वह तहसील से डायरेक्ट माघ मेले के लिए चलाई जाएंगी.
माघ मेला 2023: जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी, 14 और 15 जनवरी, 21 जनवरी (मोनी अमावस्या),26 जनवरी (बसंत पंचमी), फरवरी माह की पूर्णिमा, 18 फरवरी (महाशिवरात्रि) को लखनऊ से 300, कानपुर से 260 , गोरखपुर से 380, आजमगढ़ से 360, बनारस से 300, प्रयागराज से 550 चित्रकूट धाम से 230, झांसी से 50 देवी पाटन से 150 बसें सीधा चलाई जाएंगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के एमडी संजय कुमार के मुताबिक, माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बसों का इंतजाम कर लिया गया है और सभी को निर्देश दे दिया गया है कि माघ मेले स्नान के लिए स्पेशली यह बसें चलाई जाएंगी.
प्रयागराज में फिरोज के बाद अब गायब हुआ मोमो नामक डॉग, इसे ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम
ADVERTISEMENT