प्रयागराज: माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी

पंकज श्रीवास्तव

• 11:15 AM • 03 Jan 2023

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज में संगम की रेती पर 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ माघ मेले की शुरुआत होने जा…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज में संगम की रेती पर 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है. योगी सरकार इस माघ मेले को 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के रिहर्सल के तौर पर पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान प्रयागराज पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने माघ मेले में संगम पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान संगम नोज पर मौजूद श्रद्धालुओं से चीफ सेक्रेटरी ने माघ मेले की तैयारियों के बारे में पूछा कि मेले की तैयारियां कैसी हैं और उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है, जिस पर लोगों ने मेले की तैयारियों की सराहना की.

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि योगी सरकार में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब चीफ सेक्रेटरी ने मेले की तैयारियों पर भी संतोष जताया है. उन्होंने माघ मेले की तैयारियों में लगे अफसरों की पीठ थपथपाई है.

प्रयागराज न्यूज़: चीफ सेक्रेटरी ने कहा है कि कुंभ 2025 के रिहर्सल के तौर पर माघ मेले को आयोजित किया जा रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालु यूपी के बारे में अच्छी राय लेकर जाएंगे.

माघ मेले से पहले गंगाजल का रंग मटमैले होने के सवाल पर चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि अविरल और निर्मल गंगा जल में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. वहीं डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यूपी समाचार: मेले का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने अधिकारियों के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपलसी सभागार में बैठक की. बैठक में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

प्रयागराज में फिरोज के बाद अब गायब हुआ मोमो नामक डॉग, इसे ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम

    follow whatsapp