Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां बिजली के तार में आतिशबाजी जैसा खतरनाक नजारा देखने को मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर की शकुंतला कुंज कॉलोनी में अचानक बिजली का तार जलने लगा और कुछ देर बाद उसमें तेज चिंगारी के साथ जबरदस्त धमाका हो गया. उसके बाद तार अलग-अलग हो गए. मगर गनीमत यह रही कि इस वक्त वहां कोई कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ADVERTISEMENT
बिजली के तार में धमाके के बाद क्या हुआ?
आपको बता दें कि तार टूटते ही इलाके में अंधेरा छा गया था. दो दिनों से बिजली की परेशानी झेल रहे लोगों ने बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म होते ही राहत की सांस ली थी लेकिन तार टूटने के करण इस इलाके में फिर अंधेरा छा गया. बिना बिजली के स्थानीय लोगों को फिर परेशानी हुई, इसके बाद प्राइवेट कर्मचारियों को बुलाकर तार जुड़वा दिया गया.
ADVERTISEMENT