अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट की लॉटरी लगी तो झूम उठीं सीमा, इनके भी खुले भाग्य

पंकज श्रीवास्तव

• 03:01 PM • 09 Jun 2023

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए आशियानों का शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए आशियानों का शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और सचिव अजीत कुमार सिंह के साथ ही एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय की मौजूदगी में लूकरगंज के पॉश इलाके में बने 76 फ्लैटों के लिए लॉटरी कराई गई. राज्य सरकार के रिजर्वेशन नियमों का पालन करते हुए हर कैटेगरी के लोगों को फ्लैटों का आवंटन किया गया है. जिन लाभार्थियों को उनको रहने के लिए छत मिली है, वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं जिन लोगों को यह फ्लैट नहीं मिला है, उन्होंने भी सरकार के कामकाज को लेकर खुशी जताई है.

यह भी पढ़ें...

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट पाकर लाभार्थियों के चेहरे भी खिल उठे. लाभार्थियों के आंखों से खुशी के आंसू तक छलक आए. जिन लाभार्थियों को फ्लैट मिले हैं, उनके लिए यह किसी सपने के हकीकत में बदलने जैसा था. इस बीच यूपी तक ने उन महिलाओं ने खास बातचीत की है, जिन्हें लॉटरी के माध्यम से फ्लैट मिले हैं. जानिए किसने क्या कहा?

पीडीए के अफसरों की ओर से कराई गई लॉटरी में एससी कैटेगरी में दिव्यांग लाभार्थी शांति देवी को पहला फ्लैट आवंटित हुआ. फ्लैट का आवंटन होने पर शांति देवी ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया. शांति देवी फ्लैट मिलने के बाद बेहद भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा कि अब तक किराए के मकान में रह रही थीं. लेकिन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आज घर का सपना पूरा हुआ है. शांति देवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का घर होगा. कोरोना में शांति देवी के पति और माता पिता की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब अपना घर हो जाने से दो बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश कर सकेंगी और उन्हें पढ़ा सकेंगी.

वहीं, सीमा नामक महिला ने कहा, “हमें बहुत खुशी है…अपने मकान में रहने का हमारा सपना पूरा हुआ. अब सारी परेशानियों से मुक्ति मिल गई है. हर किसी का सपना होता है भले ही छोटा घर हो मगर अपना हो. हम मोदी जी-योगी जी को धन्यवाद देते हैं. पहले जहां हम रहते थे वहां बाढ़ की समस्या रहती थी, मगर अब अपना घर है तो बहुत खुशी है.”

वहीं, भावुक होते हुए संगीता श्रीवास्तव नामक महिला ने कहा, “फ्लैट मिलने की बहुत खुशी है. सीनियर सिटीजन हो गए हैं, अब तक घर नहीं था और किराया देने की क्षमता नहीं थी. सरकार के प्रति में बहुत आभारी हूं. सरकार ने सपना पूरा कर दिया, अपना घर हो जाएगा, कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.” बता दें कि इस योजना के तहत मुस्लिम लाभार्थियों को भी फ्लैट का आवंटन हुआ है.

सीएम योगी सौंप सकते हैं चाबी

मालूम हो कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में कराई गई लॉटरी में फ्लैट के लिए पात्र पाए गए 1590 आवेदकों को बुलाया गया था. जिन लाभार्थियों को फ्लैटों का आवंटन हुआ है उन्हें जल्द ही कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लैटों की चाबी सौंपी जाएगी. माना जा रहा है कि कुछ लाभार्थियों को जल्द सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आकर अपने हाथों से चाभी सौंपेंगे.

गौरतलब है कि यूपी में ऑपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज के पास इलाके में 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी. माफियाओं से कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर सीएम योगी ने गरीबों के लिए आसानी बनाए जाने का ऐलान किया था. इसी के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बनाए गए हैं.

पीडीए की ओर से बनाए गए 76 फ्लैटों के लिए 6030 लोगों ने आवेदन किया था. वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक मिले थे, जिसका लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया गया. इन फ्लैटों के आवंटन के साथ ही सीएम योगी की एक घोषणा भी पूरी हो गई. दावा है कि किसी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर देश का यह पहला प्रोजेक्ट है. सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था. बेहद कम समय में यह फ्लैट बनकर तैयार हुए हैं.

लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा, जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है. इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है. फ्लैट में दो कमरे किचन और टॉयलेट की सुविधा है. 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं. यह पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग तैयार की गई है. आवंटियों को कॉमन हॉल और पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी.

फ्लैट पर भगवा रंग होने से हुई सियासत

इन फ्लैटों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो चुकी है. निकाय चुनाव के दौरान 2 मई को प्रयागराज आए सीएम ने खुद आकर लाभार्थियों को चाभी सौंपने की घोषणा की थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा है कि जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिले हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण ऐसे कुछ और नए प्रोजेक्ट भी लाने की तैयारी कर रहा है. जिन लाभार्थियों को निराशा हुई है उनका कहना था कि हमने प्रयास किया था लेकिन नहीं सफल हो पाए लेकिन योगी और मोदी जिस तरह से काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है.

 

 

    follow whatsapp