Prayagraj News : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में घायल गनर राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर हो गई है. रविवार मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से मौत से लड़ रहे गार्ड को एसजीपीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों की निगरानी में स्पेशल एंबुलेंस से राघवेंद्र को प्रयागराज से लखनऊ लाया जा रहा है. बता दें कि इस हमले में उमेश पाल के साथ एक गनर संदीप निषाद की मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
हमले में दो लोगों की हो चुकी है मौत
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम जब उमेश पाल एक केस की सुनवाई के बाद अदालत से घर लौटे तो अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर ही उन पर हमला बोल दिया. उमेश पाल जैसे ही अपनी कार से नीचे उतर हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि हमलवार अदालत से ही उनका पीछा कर रहे थे. हमलावरों को देखते ही उमेश पाल सामने गली में अपने घर की ओर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए उन पर गोलियां बरसाई और बमबाजी भी की. इस हमले में उमेश पाल और उनके गनर संजय निषाद की मौत हो गई.
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे उमेश पाल
आपको बता दें कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने धूमनगंज थाने में बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. राजू पाल बसपा के विधायक थे और साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है.
ADVERTISEMENT