प्रयागराज हिंसा: AIMIM और SP के इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, 95 दंगाई किए गए नामजद

आनंद राज

• 05:22 AM • 12 Jun 2022

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया था. ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अब तक 95 उपद्रवियों को तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद कर लिया है. साथ ही पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम और जीशान रहमानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा, पुलिस ने एसपी के पार्षद फजल खान और दिलशाद मंसूरी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने मामले में मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है.

पुलिस ने मजदूर सभा के नेता आशीष मित्तल और अटाला इलाके के हिस्ट्रीशीटर टीपू के खिलाफ भी केस दाखिल किया है.

गौरतलब है कि हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर पीडीए ने कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है. यह नोटिस शनिवार को लगाया गया. नोटिस के जरिए यह कहा गया है 12 जून को 11:00 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोग सामान हटाकर खाली कर दें, ताकि पीडीए अपनी कार्रवाई कर सके. आपको बता दें जावेद पंप को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इससे पहले एसएसपी अजय कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “आरोपियों के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. गैंगस्टर एक्ट लगाकर, इनकी काली कमाई की सम्पत्तियों का जब्तीकरण किया जाएगा. किसी भी एंगल से इनको छोड़ा नहीं जाएगा.”

प्रयागराज हिंसा के आरोपी की JNU में पढ़ने वाली बेटी पर भी शक! क्या गिरफ्तार करेगी पुलिस?

    follow whatsapp