लोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि, स्पीकर ओम बिरला ने कहीं ये बातें

यूपी तक

• 07:09 AM • 20 Jul 2023

Atiq Ahmed News: संसद के मॉनसून सत्र की आज यानी गुरुवार से शुरुआत हो गई है. संसदीय परंपरा के अनुसार, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला…

UPTAK
follow google news

Atiq Ahmed News: संसद के मॉनसून सत्र की आज यानी गुरुवार से शुरुआत हो गई है. संसदीय परंपरा के अनुसार, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया. इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गई. आपको बता दें कि 15 अप्रैल, 2023 को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात तब घटी थी जब पुलिस दोनों भाइयों को अस्पताल ले जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

स्पीकर ओम बिरला ने कही ये बात

अतीक अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “अतीक अहमद, यूपी के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे. श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे. इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे. श्री अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ.”

प्रयागराज से खत्म हुआ अतीक नाम का चैप्टर!

वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े दो बेटे जेल में हैं और दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.

    follow whatsapp