अतीक-अशरफ की बेनामी संपत्तियों का सौदा करने में जुटा था वकील विजय? सामने आई ये बड़ी जानकारी

संतोष शर्मा

• 09:13 AM • 30 Jul 2023

Atiq Ahmed News: प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील और वांछित आरोपी विजय मिश्रा को रविवार को गिरफ्तार कर…

UPTAK
follow google news

Atiq Ahmed News: प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील और वांछित आरोपी विजय मिश्रा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित मिश्रा को धूमनगंज थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा को लखनऊ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

पूछताछ में विजय ने ये सब बताया

पूछताछ में विजय मिश्रा से पुलिस को मिली कई अहम जानकारी दी हैं. जानकारी मिली है कि अतीक अहमद और अशरफ की बेनामी संपत्तियों का सौदा करने में विजय मिश्रा जुटा हुआ था. आरोप है कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के कहने पर विजय ने कुछ बेनामी संपत्ति को बिकवाई थीं. खबर है कि बीते दो दिन से लखनऊ में भी विजय मिश्रा अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की डील कराने के लिया रुका था. कहा जा रहा है कि प्रयागराज के ही एक सफेदपोश नेता के जरिए डील होनी थी.

शाइस्ता और जैनब से मिल रहा था विजय?

जानकारी सामने आई है कि माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद विजय मिश्रा अतीक की पत्नी शाइस्ता, शाइस्ता की पत्नी जैनब के संपर्क में था. साथ ही उसकी दोनों से लगातार मुलाकातें भी हो रही थीं.

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गत 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अप्रैल में प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, मामले में वांछित अन्य आरोपी, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और दो शूटर फरार हैं.

    follow whatsapp