मुरादाबाद में 500 से ज्यादा मदरसे गौर मान्यता प्राप्त, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जगत गौतम

• 09:09 AM • 15 Oct 2022

उत्तर प्रदेश में मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा किए जाने की बात कही जा रही है. बाकी का काम 20 अक्टूबर तक खत्म किए…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में मदरसों का 80 फीसदी सर्वे पूरा किए जाने की बात कही जा रही है. बाकी का काम 20 अक्टूबर तक खत्म किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं मुरादाबाद प्रशासन ने भी मदरसा सर्वे का कार्य पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी है. सर्वे में 585 मदरसे ऐसे सामने आए जो बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे. इन गैर पंजिकृत मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है.

यह भी पढ़ें...

वहीं सर्वे के बाद अब मुरादाबाद के मदरसा संचालकों का भी कहना है कि जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. संचालकों ने सरकार से भी अपील भी की है कि मदरसों मे संसाधनों व मानक का इंतजाम कराए.

मुरादाबाद में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे काम पूरा होने के बाद मदरसों की सर्वे रिपोर्ट के संबंध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बताया कि सर्वे के लिए बनाई गई जांच टीम द्वारा जिले में संचालित मदरसों के संबंध में जानकारी की गई तो जनपद में 585 मदरसे गैर पंजिकृत रूप से चलते हुए सामने आए. इससे संबंधित रिपोर्ट शासन को निर्गत करा दी गयी है.

आपको बता दें के इस रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद शहर क्षेत्र में संचालित मदरसों में से 175 मदरसों का पंजीकरण नहीं था जबकि देहात क्षेत्र में ऐसे मदरसों की संख्या 57 पाई गई. जनपद की तहसील बिलारी क्षेत्र में 123, कांठ में 48 और ठाकुरद्वारा में 182 मदरसे बिना किसी पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे.

इस संबंध में जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंप दी गयी. जिलाधकारी द्वारा सर्वे रिपोर्ट शासन को पूर्व में ही भेज दी गयी है. अब अग्रिम निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी. वहीं यूपी तक की टीम से मदरसा संचालकों ने कहा कि जिन मदरसों का रजिस्ट्रेशन किसी कमियों की वजह से रह गया है, वह जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करा लें. मदरसा संचालकों ने सरकार से भी अपील की है कि जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है, उन मदरसों में फैसिलिटी दें. जो गरीब बच्चें मदरसे में पढ़ रहे हैं उनका ख्याल रखे ताकि समाज में उसकी प्रतिष्ठा बड़े समाज अच्छा हो सके उन बच्चों से. वहीं मुरादाबाद के जामिया नईमिया के है मदरसा संचालकों का भी भी साफ कहना था कि जिन मदरसों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है जल्द से जल्द अपने सभी कागजात पूरे करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.

कानपुर में मोबाइल चोरी के बाद प्रयागराज में LED बल्ब चोरी करते दारोगा का CCTV वायरल!

    follow whatsapp