हिंदूवादी संगठन ने अलीगढ़ में अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम रुकवाया! दोनों USA में करते हैं नौकरी
अकरम खान
• 07:32 PM • 17 Dec 2024
अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठन ने अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम रुकवा दिया. यह जोड़ा अमेरिका में नौकरी करता है। जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
1/8
|
अलीगढ़ के एक होटल में अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम होना था, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते इसे रद्द कर दिया गया.
2/8
|
अवनी और अशर दोनों अलीगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़े हैं और फिलहाल USA में नौकरी करते हैं. उन्होंने अलीगढ़ में रिसेप्शन का प्लान किया था.
ADVERTISEMENT
3/8
|
जैसे ही रिसेप्शन का कार्ड सामने आया, सोशल मीडिया पर नाम को लेकर इसे खूब वायरल किया गया, जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया.
4/8
|
भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम के खिलाफ प्रशासन से शिकायत करते हुए इसे शहर की अमन-शांति के लिए खतरा बताया.
ADVERTISEMENT
5/8
|
ADM सिटी अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि अगर वलीमा हुआ तो शहर में शांति भंग हो सकती है.
6/8
|
हंगामे और विरोध को देखते हुए परिवार ने 21 दिसंबर को होने वाले वलीमे के कार्यक्रम को खुद ही रद्द कर दिया.
ADVERTISEMENT
7/8
|
हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में ऐसे कार्यक्रम अमन-शांति को खतरे में डाल सकते हैं.
8/8
|
यह विवाद एक निजी कार्यक्रम पर सियासी रंग ले बैठा. परिवार ने शांति बनाए रखने के लिए कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT