ADVERTISEMENT
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कमरे के फर्श पर महंत का शव दिखाई दे रहा है.
1.45 मिनट के इस वीडियो में कमरे का भी पंखा चलता दिख रहा है. पंखे की रॉड जिस चुल्ले में फंसी होती है, इसी चुल्ले में रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आ रहा है.
वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है.
रस्सी का तीसरा हिस्सा कमरे में पड़ी शीशे की मेज पर रखा दिख रहा है.
ADVERTISEMENT