जब रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बताई ‘ठाकुर लॉबी’ की असल ताकत

आशीष श्रीवास्तव

• 10:55 AM • 26 Oct 2021

जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 26 अक्टूबर को लखनऊ से ‘जन सेवा संकल्प यात्रा’ के तीसरे चरण…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 26 अक्टूबर को लखनऊ से ‘जन सेवा संकल्प यात्रा’ के तीसरे चरण की शुरुआत की.

राजा भैया की यह यात्रा समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा, मैनपुरी और आगरा से होते हुए मथुरा तक जाएगी.

राजा भैया ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “2018 में जनसंपर्क नहीं हो पाया तो अब जनता के बीच पूरे प्रदेश में यात्रा निकाली जा रही है.”

प्रतापगढ़ में ‘ठाकुर लॉबी’ से जुड़े सवाल पर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, “प्रतापगढ़ में 4 लाख की आबादी में मात्र 10 हजार ठाकुर हैं. ऐसे में हमें हर वर्ग से सम्मान मिल रहा है.”

राजा भैया ने कहा, “100 विधानसभा सीट चिन्हित की हैं, जहां से प्रत्याशी उतार रहे हैं. यह संख्या बढ़ भी सकती है.”

“अन्य लोगों की तरह नहीं कि पार्टी से उपेक्षा हो रही है तो अलग दल बना लिया. लोगों की मांग पर बनाया.”

    follow whatsapp