योगी सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए तबादले, कानपुर और आगरा रेंज के IG हटाए गए

यूपी तक

• 05:09 AM • 27 Oct 2021

योगी सरकार ने बुधवार को 12 IPS अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें 4 IG समेत 8 सेनानायक के नाम शामिल हैं. आगे जानें, किस…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

योगी सरकार ने बुधवार को 12 IPS अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें 4 IG समेत 8 सेनानायक के नाम शामिल हैं. आगे जानें, किस अफसर का कहां हुआ ट्रांसफर.

ट्रांसफर लिस्‍ट के मुताबिक, कानपुर के IG रहे IPS मोहित अग्रवाल अब IG (तकनीकी सेवाएं) होंगे.

आगरा के IG रहे IPS नवीन अरोड़ा को IG (बजट पुलिस मुख्यालय) बनाया गया है.

प्रतीक्षारत रहे IPS प्रशांत कुमार को कानपुर का नया IG बनाया गया है.

    follow whatsapp