यूपी उपचुनाव की 10 सीटों में 6 पर अखिलेश ने उतार दिए कैंडिडेट, इन नेताओं को मिला टिकट

यूपी तक

09 Oct 2024 (अपडेटेड: 09 Oct 2024, 04:16 PM)

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है,

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

UP Byelection News: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मझावा से अपने प्रत्याशी उतार दिया हैं. खबर में आगे जानिए सपा ने किसे-किसे टिकट दिया है. 

यह भी पढ़ें...

सपा ने किसे-किसे बनाया प्रत्याशी?

  • करहल से तेज प्रताप यादव
  • सीसामऊ से नसीम सोलंकी 
  • फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी
  • मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद 
  • कटेहरी से शोभावती वर्मा 
  • मझावा से ज्योति बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

किन 10 सीटों पर होना है उपचुनाव?

उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. इन सीटों में से नौ सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है.     

किस सीट पर किसका था कब्जा?

खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.  करहल सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है, जबकि कटेहरी (अंबेडकर नगर) सीट पार्टी के लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुने जाने के कारण खाली हुई है. 

 सपा नेता अवधेश प्रसाद के अयोध्या से लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण उन्हें मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट से इस्तीफा देना पड़ा, जबकि सपा नेता जिया उर रहमान बर्क की मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट उनके संभल से लोकसभा में चुने जाने के कारण खाली हुई है. राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा में चुने जाने के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.       

 

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनोद कुमार बिंद ने भदोही से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट छोड़ दी है. भाजपा के अनूप सिंह उर्फ ​​अनूप प्रधान बाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.

    follow whatsapp