Brij Bhushan Vs Vinesh Phogat: 'जो हुआ अच्छा हुआ'...विनेश को ओलंपिक पदक न मिलने पर बृजभूषण ने ये कहा

कुमार अभिषेक

• 12:16 PM • 07 Sep 2024

Brij Bhushan Singh on Vinesh Phogat News: पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनेश फोगाट के बीच की अदावत किसी से छिपी हुई नहीं है. इस बीच बृजभूषण ने विनेश को लेकर विस्फोटक बयान दिया है.

Brij Bhushan Singh on Vinesh Phogat

Brij Bhushan Singh on Vinesh Phogat

follow google news

Brij Bhushan Singh on Vinesh Phogat News: पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनेश फोगाट के बीच की अदावत किसी से छिपी हुई नहीं है. यह विवाद तब गहराया जब विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने खुले तौर पर बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया. मौजूदा वक्त में विनेश फोगाट कांग्रेस की नेता हैं. इस बीच यूपी Tak ने बृजभूषण शरण सिंह से खास बातचीत की है. इस दौरान बृजभूषण ने ओलंपिक में विनेश को पदक न मिलने समेत कई और मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसे आप खबर में आगे जान सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

'विनेश कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी'

बृजभूषण ने कहा, "विनेश फोगाट पहलवान थी. अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उसे मुझे जोरदार थप्पड़ उसी वक्त मारना चाहिए था, लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी. फंसाना था इसलिए फंसाया." 

'वह इसी की हकदार थी...'

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'विनेश ओलंपिक में जाने की हकदार ही नहीं थी. उसने ओलंपिक में दूसरे खिलाड़ी का हक छीना था. जिस लड़की ने उसे ट्रायल में हराया था, उस लड़की का हक छीनकर और हंगामा खड़ा कर वह ओलंपिक गई थी. इसलिए उसके साथ जो हुआ अच्छा हुआ. वह इसी की हकदार थी."

 

 

    follow whatsapp