करहल में वोटिंग से पहले शिवपाल यादव के बेटे MP आदित्य ने वोटर्स को बताई पुलिस के हाथ नहीं आने वाली ट्रिक!

पुष्पेंद्र सिंह

06 Nov 2024 (अपडेटेड: 06 Nov 2024, 07:07 PM)

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और धुआंधार प्रचार में भी जुट गईं हैं.

up By Election 2024

up By Election 2024

follow google news

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और धुआंधार प्रचार में भी जुट गईं हैं. यूपी के जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली करहल सीट भी शामिल है. वहीं मैनपुरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा सांसद आदित्य यादव ने ऐसा बयान दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. 

यह भी पढ़ें...

रैली में सपा सांसद ने कही ये बात 

उपचुनाव के मद्देनजर मैनपुरी में रैली करने पहुंचे बदायूं सांसद आदित्य यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. रैली में आदित्य यादव ने भारतीय जनता पार्टी और पुलिस प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा.  आदित्य यादव ने कहा कि, 'आने वाली 20 तारीख को जब वोट पड़ेंगे तो सरकार की ओर से कई दबाव पड़ेंगे. पुलिस का दबाव भी होगा. बूथ सेक्टर और बूथ अध्यक्ष को मेरी हिदायत है कि दो से तीन दिन पहले ही इधर-उधर हो जाएं. 2024 के चुनाव में किस तरीके से पुलिस द्वारा लोगों को परेशान किया गया.  यह हमने झेला है.  मैं सपा के जांबाज सिपाहियों से कहूंगा कि 17 तारीख से इधर-उधर हो जाएं और दो-तीन दिन की बस है. जब वोट ना पड़ जाए तब तक आप लोग प्रशासन के के हाथ नहीं आइएगा. वोट डालकर तेज प्रताप यादव को भारी मतों से विजयी बनाइए.'

करहल में भाजपा ने चला है ये दांव

बता दें कि समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले करहल में पार्टी को घेरने के लिए भाजपा ने बड़ा दांव खेला है.  करहल सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने यादव परिवार से ही नाता रखने वाले सदस्य को चुनाव में खड़ा कर दिया है. भाजपा ने करहल से अनुजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि करहल सीट से सपा ने यादव परिवार के ही तेजप्रताप  यादव को उम्मीदवार बनाया है. 

    follow whatsapp