Bahraich News: बहराइच में आज तक यूपी तक की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. यूपी तक की खबर के बाद शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा ने अपनी मौजूदगी में अनियमितता की भेंट चढ़े 48 लाख के नाले को बुलडोजर से ढहा दिया. बता दें कि यूपी तक ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. दरसल, बहराइच में जलभराव एक बड़ी समस्या है जिसके मद्देनजर शहर से बाहर लखनऊ नेपालगंज (रूपईडीहा) के समीप से होकर दो पार्ट में 200 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा था. जिसकी लागत 48 लाख से भी अधिक बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
यूपी तक की खबर का असर
नाले के निर्माण में गंभीर अनियमितता देखने को मिल रही थी. निर्माण में पीली ईंटों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा था. निर्माण में लगे राजगीर मिस्त्री ने कैमरे पर खुद भी स्वीकार किया था की इसमें पीली ईंटों का प्रयोग हो रहा है. यूपी तक ने नाले निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. इतना ही नहीं इस नाले के निर्माण में प्रयोग की जा रही बालू भी इसी नाले के भीतर गड्ढा खोद कर निकाली जा रही थी, जिसमें मिट्टी मिली हुई थी. इस भारी भरकम के बजट वाले सरकारी निर्माण के घटिया निर्माण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था क्योंकि इसमें बिलकुल भी मौरंग का प्रयोग नहीं किया गया था. वहीं जब इस खबर की कवरेज यूपी तक की टीम पहुंची तो वहां काम करा रहे लोग कैमरे के सामने से मुंह छुपा कर भागते दिखे.
ढाहाया गया भ्रष्टाचार का नाला
वहीं जब इस पर यूपी तक ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा को अनियमितता की सूचना दी तो उन्होंने अपने सहायक अभियंता देवेंद्र धीमान को मौका पर भेजा. उनकी जांच में यूपी तक की सूचना सही साबित हुई. जिसके बाद यूपी तक से बात करते हुए नगर पालिका के सहायक अभियंता देवेंद्र धीमान ने कहा था कि इस पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी और इस निर्माण को ढहाया जायेगा. वहीं यूपी तक की खबर का असर आज 24 घंटे के भीतर दिखाई भी पड़ा, जब नगर पालिका के सभी बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर से इस नाले को ढहा दिया गया.
ADVERTISEMENT