Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महज 200 रुपये के चक्कर में कथित तौर पर चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी. आरोप है कि चाकू से हमला कर रिश्ते के चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए मामला
दरअसल ये पूरा मामला नगर थानाक्षेत्र के गांव कुड़ी से सामने आया है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 14 फरवरी को गांव के प्रदीप का मेरी चचेरी सास से 200 रुपए के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान मेरे पति सूरज मौके पर बीच बचाव करने गए तो आरोपी प्रदीप द्वारा 200 रुपए देने की बात कहकर मेरे पति के ऊपर चाकू से वार कर दिया गया, जिससे मेरे पति गंभीर से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया, “4 फरवरी को एक सूचना मिली थी कि कुड़ी गांव के रहने वाले सूरज नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की. जांच में यह पता चला कि शराब के नशे में पैसे के लेन देन में प्रदीप द्वारा अपने रिश्ते के भतीजे के ऊपर वार कर दिया गया था, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.”
ADVERTISEMENT