उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया. विधान परिषद में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “2017 के पहले प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट था. प्रदेश में संगठित अपराध के साथ समानांतर सरकार चलती थी. बहन-बेटियों को सुरक्षा का खतरा था. मगर आज 6 साल में उत्तर प्रदेश की पहचान बदली है. युवा आज गर्व से कहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश से हैं.”
ADVERTISEMENT
‘हम निवेश की बात करते हैं, ये लोग जाति की बात करते हैं’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को घेरते हुए कहा, “जब हम ग्लोबल इन्वेस्टर की बात करते हैं तो ये लोग जाति की बात करते हैं. इसी के कारण प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ था. समस्या के समाधान में बड़ी बात ये है कि आपका सलाहकार कौन है. महाभारत के समय की तरह शकुनि को पालेंगे तो सत्यानाश होना तय है. जैसा सलाहकार पा लेंगे वैसा ही होगा. दुर्योधन का सलाहकार शकुनि था और अर्जुन के भगवान कृष्ण थे. परिणाम सबके सामने है.
‘बच्चों का हक हड़प जाते थे’
सीएम योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग प्रदेश के बच्चों के हक को हड़प जाते थे. तब आपको जाति नही याद आती थी क्या? हमने उन बच्चों के लिए पीएम श्री योजना के तहत स्कूल बनाने जा रहे हैं. आज अटल आवासीय योजना के तहत उन बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य हो रहा है. माध्यमिक विद्यालयों के रेनोवेशन के लिए बजट में प्रावधान है.
‘लोग कहते थे अयोध्या में परिंदा पर नहीं मार सकता’
इस दौरान सीएम योगी ने रामचरितमानस विवाद को लेकर भी सपा पर जुबानी हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, कौन लोग हैं जो रामचरितमानस के नाम पर देश की विरासत को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में जिन लोगों ने राम को कोसा था, जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया यह सब जानते हैं. लोग कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता. मगर हमने राम जी का भव्य मंदिर बनवाया. तुलसीदास जी ने भी मध्यकाल में कहा था कि मेरा एक ही राजा है वह श्रीराम हैं.
विधान परिषद में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये लोग जाति की बात करते हैं, लेकिन एक गरीब वंचित, दलित अल्पसंख्यक बच्चे इलाज के अभाव मे दम तोड़ते रहे. वह इन्हे नहीं दिखाई देता था. आज यूपी के हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. 2017 से पहले सबसे पिछड़ा माने जाने वाला पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी निवेश आया है.
ADVERTISEMENT