Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई बड़ी बाते कहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उल्टा अतीक ने ही पुलिस से सवाल दाग दिए हैं. पुलिस रिमांड के दौरान अतीक ने सवाल पूछते हुए कहा कि ‘जिस मोबाइल से मैं और अशरफ बात करते थे वह मोबाइल मुझे दिखा दो, तब सारे सवालों के जवाब दूंगा. मेरा वह मोबाइल कहां है जिससे मैं साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था.” दरअसल आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचते वक्त अतीक और अशरफ दोनों आपस में जेल में रहते हुए फोन पर बातचीत करते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि बेटे असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक पुलिस से सही से बात नहीं करा रहा है और सवालों का सीधा जवाब भी नहीं दे रहा है.
ADVERTISEMENT
अतीक ने कहा, “हमारे खिलाफ पुलिस ने सारे सबूत झूठे गढ़े हैं. बेसिर पैर की कहानी बनाकर तुम लोगों ने मेरे परिवार का नाम घसीट दिया.”
मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद ने कहा, “पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कुबूलवा लो सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है.” आपको बता दें कि अब तक की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने पुलिस को किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है. हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने कहा कि ‘हमें नहीं मालूम हम तो जेल में थे.’
वहीं, बरेली जेल में असद की मुलाकात पर अशरफ ने कहा, “वो मेरा भतीजा था, मेरे जिगर का टुकड़ा था, अपने चाचा को मिलने नहीं आ सकता?’ अब तक की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अतीक अहमद और अशरफ से साथ ही पूछताछ की गई. असद के एनकाउंटर के बाद से अतीक ने ज्यादा बातचीत करना बंद कर दिया है. आपको बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद को आज यानी शनिवार को प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा. दरअसल, असद पर आरोप था कि उमेश पाल की हत्या के वक्त उसने फायरिंग की थी. इस हत्याकांड के बाद से असद फरार चल रहा था और 13 अप्रैल को UPSTF ने झांसी में उसका एनकाउंटर कर दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि असद की मौत के बाद से अतीक खूब रो रहा है और सदमे में है.
ADVERTISEMENT