UP Political News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक ओम प्रकाश राजभर सोमवार को जंगीपुर के बगही गांव आए थे. यहां उन्होंने एक एक्सीडेंट में हुई दुखद मौत के बाद शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसके बाद राजभर ने स्थानीय मीडिया के सवालों के जवाब दिए और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया. साथ ही राजभर ने कांग्रेस और मायावती की तारीफ में कसीदे भी पढ़े. खबर में आगे जानिए राजभर ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
राजभर ने अखिलेश को लिया निशाने पर
राजभर ने हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा जेल में बंद गायत्री प्रजापति के परिवार से मिलने की बात पर कहा कि ‘जब इन लोगों की सरकार होती है, तो यह पिछड़ों को याद नहीं करते अब चुनाव आ रहा है तो पिछड़े याद आ रहे हैं. अखिलेश को अति-पिछड़े छोड़ चुके हैं और वे अब दगे कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं.’ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ‘गायत्री प्रजापति जेल में बंद हैं. कहीं आते-जाते नहीं हैं. उनके परिवार से मिलकर अखिलेश यादव यह चाहते हैं कि प्रजापति समाज उनको वोट कर दे…वह बेकार की कोशिश कर रहे हैं. प्रजापति समाज सपा को वोट नहीं करेगा.’
कांग्रेस के जमाने में काफी विकास हुआ: राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “कांग्रेस के जमाने में काफी विकास हुआ, इसे कोई झुठला नहीं सकता. लखनऊ को नवाबों का शहर मायावती जी ने बनाया.” वहीं, बदमाशों को पार्टियों द्वारा टिकट देने की बात पर् उन्होंने कहा कि ‘जबसे सपा, बसपा और भाजपा आई गुंडों को टिकट मिलने लगा. गुंडे जो दूसरों के लिए वोट लूटते थे वे खुद ही नेता बनने लगे.’
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड पर राजभर ने कहा, “देखिए जब तक कोई कांड बदमाश नहीं करते तब तक कार्रवाई नहीं होती. जैसे कानपुर में विकास दुबे कांड किया तब कार्रवाई हुई. इसी तरह गोंडा में माफिया ने कांड किया तब हुई. मैनपुरी में जब अपराधी अपराध करता है तो पार्टियां जगती हैं. तो ऐसे में पुलिस के पास रजिस्टर नम्बर 8 होता है.’
‘ये सरकार बुल्डोजर के नाम से जानी जा रही है’
सुभापसा चीफ ने कहा, “हर पार्टियां अपने-अपने कार्यों के हिसाब से जानी जाती हैं. ये सरकार बुल्डोजर के नाम से जानी जा रही है. तो पिछली सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे. हर सरकार का अपना तरीका है. कुछ पार्टियां गुंडों को संरक्षण देती हैं, तो कुछ प्रदेश के विकास में बाधक बन रहे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जानी जाती हैं.”
ADVERTISEMENT