Hapur News: हापुड़ में पिछले 3 दिन से पड़ रहे कोहरे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नए बाईपास से सामने आया है. यहां कोहरे की वजह से करीब 2 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
आपस में भिड़ते चले गए करीब 18 वाहन
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनएच-9 पर हुआ है. घने कोहरे की वजह से यहां अचानक एक के बाद एक करीब 18 वाहन आपस में टकराते चले गए. इस घटना से कुछ देर के लिए रोड पर हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हालत संभालने की कोशिश की और घायलों को गाड़ियों से निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना से कुछ देर के लिए रोड पर जाम की स्थिती पैदा हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया.
बता दें कि इस घटना में 3 लोग गंभीर घायल भी हुए हैं. अन्य घायलों का इलाज हापुड़ के अस्पताल में चल रहा है.
ADVERTISEMENT