क्या राजा भैया हुए COVID पॉजिटिव? वायरल दावे का पूरा सच जानिए

सुनील यादव

• 08:57 AM • 08 Apr 2023

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ…

UPTAK
follow google news

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की पुष्टि खुद प्रतापगढ़ के सीएमओ जेएम शुक्ला ने की है. वहीं, सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा भैया के बेटे बृजराज सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. साथ ही में सीएमओ ने कहा कि अगर कहीं पर राजा भैया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर चल रही है, तो वह गलत है. दरअसल, शुक्रवार से अफवाहों का बाजार गर्म था कि राजा भैया को कोरोना हो गया है और उन्होंने अपने आपको कुंडा के बेती स्थित राजमहल में आइसोलेट कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

सीएमओ ने कही ये बात

सीएमओ के अनुसार, राजा भैया के बेटे बृजराज सिंह को बुखार आने पर कोरोना जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. सीएमओ के मुताबिक, बृजराज सिंह इस समय या तो लखनऊ या मुंबई में हैं. दरअसल, बेटे ब्रजराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आने के बाद राजा भैया ने खुद को आइसोलेट कर लिया था, जिसके बाद अफवाह फैली कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि, सीएमओ ने ऐसी सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

    follow whatsapp