Jhansi News Hindi: झांसी के दीनदयाल सभागार में रविवार को दारोगा भर्ती में चयनित झांसी रेंज के 518 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस मौके पर डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने नियुक्त पत्र देते हुए कहा कि ‘आप लोग जनसेवा के लिए पुलिस विभाग में आए हैं. ये वर्दी बड़ी मुश्किल से लोगों को मिलती है, इसलिए ईमानदारी के साथ काम करना. सरकारी नौकरी अलग चीज है, लेकिन पुलिस विभाग में नौकरी करने का अगल अनुभव है.’
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी में 9055 दारोगा भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. कार्यक्रम से झांसी समेत 18 रेंज के पुलिस अधिकारी और चयनित अभ्यर्थी विजुअली जुड़े हुए थे. पहले सीएम ने संबोधित किया. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी बात कही.
अगले माह से ट्रेनिंग शुरू होगी
UP News Today: डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि ‘यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक, अग्निशमन के द्वितीय अधिकारी और पीएसी के प्लाटून कमांडर पद पर झांसी, ललितपुर, जालौन और मध्यप्रदेश के 18 जिलों के अभ्यर्थी भर्ती हुए हैं. आज उनको नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम था. झांसी रेंज भी विजुअली जुड़ा था. 499 उपनिरीक्षक समेत कुल 518 अभ्यर्थियों को झांसी में नियुक्ति पत्र दिए गए. अब अगले माह से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.’
अभ्यर्थियों के खिले चेहरे
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. अभ्यर्थियों का कहना था कि मेहनत से पढ़ाई की तो सफलता मिल गई. कार्यक्रम के बाद डीआईजी ने अभ्यर्थियों से बातचीत की. अभ्यर्थियों ने भी उनके साथ खूब सेल्फी खींची.
ADVERTISEMENT