उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की अपने ही प्रेमी के पिता के साथ फरार हो गई. मामले में लड़की के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. लगभग एक साल बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
कानपुर के चकेरी इलाके में रहने वाला कमलेश अपने 20 वर्षीय बेटे अमित के साथ औरैया से काम की तलाश में आया था. उसका बेटा मकानों में निर्माण कार्य का काम करता था. बेटे का इलाके की एक 20 वर्षीय लड़की से प्रेम संबंध था. इस कारण लड़की कभी-कभी लड़के से मिलने के लिए उसके घर जाती थी. जब लड़का घर पर नहीं होता था तो लड़की की उसके पिता कमलेश से बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे लड़की प्रेमी के पिता कमलेश के साथ प्यार करने लगी.लड़की को पिता कमलेश से ऐसा प्यार हुआ कि बेटे को इसके बारे में पता ही नहीं चला.मार्च 2022 में चुपचाप कमलेश के साथ लड़की घर छोड़कर भाग गई.
इधर, कमलेश का बेटा अमित घर पर ही था, इसलिए लड़की के घर वालों को उसके ऊपर शक नहीं हुआ. उन्होंने चकेरी थाने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी. इस मामले में जब पुलिस जांच में लगी तो कहीं से कोई सुराग नहीं लग रहा था.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले में एसीपी चकेरी थानेदार रत्नेश सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस टीम को जांच में पता चला कि इस लड़की का कमलेश के लड़के से कुछ मिलना जुलना था. इस पर जब पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो उसने साफ-साफ बता दिया कि उसकी प्रेमिका को उसका पिता ही भगा ले गया है, इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश की शुरू की तो पता चला कि कमलेश लड़की को लेकर दिल्ली में रह रहा है और एक फैक्ट्री में काम करता है. इसके बाद पुलिस एक टीम के साथ दिल्ली गई और दोनों को बरामद कर लिया.
एसओ का कहना है कि कमलेश के बेटे को अपने पिता की इस करतूत के बारे में पहले से पता था, लेकिन शर्म के कारण वह किसी से इसके बारे में बता नहीं रहा था. पुलिस ने कमलेश को चकेरी थाने में रखा है. बुधवार को लड़की का मेडिकल कराया जाएगा और मेडिकल कराने के बाद लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा. लड़की के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, थानेदार रत्नेश सिंह का कहना है कि अभी लड़की कमलेश के साथ ही रहने का दावा कर रही है. लड़की और कमलेश दोनों बालिग हैं. ऐसे में उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में लड़की के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT