UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के केस में गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब्बास आंसारी को ईडी ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को अपने साथ लेकर गई है. इस दौरान ईडी के साथ पुलिस की कई गाड़ियां भी शामिल थीं. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2 बजे से ईडी अब्बास अंसारी से पूछताछ कर रही थी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास से पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बीच ही शुक्रवार रात अचानक ईडी का दफ्तर छावनी में बदल गया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे अब्बास के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
आपको बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा पहले भी अंसारी भाइयों से पूछताछ की जा चुकी है. 20 मई 2022 को भी मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से ईडी ने पूछताछ की थी. यहां तक की मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से भी जांच एजेंसी ने 9 मई 2022 को पूछताछ की थी. आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था.
दरअसल ये पूरा मामला 2020 में सामने आया था. आरोप है कि इस मामले में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जे का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसी के साथ धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने, धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने का केस भी दर्ज किया गया था. इन्हीं तीनों मामलों को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज किया है. इसी के साथ अब्बास अंसारी के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
अब्बास मऊ से हैं विधायक
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की टिकट पर मऊ सदर सीट से विधायक बने थे. आपको यह भी बता दें कि मऊ सदर सीट अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की परंपरागत सीट रही है. अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी चर्चा में रहे थे. अब्बास के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगा था.
UP: अब्बास अंसारी पर ओम प्रकाश राजभर ने तोड़ी चुप्पी, पार्टी छोड़ने को लेकर दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT