Rahul Gandhi News: रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा में लिया. अब इसी बैठक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बैठक में दिनेश सिंह के साथ-साथ विधायक अदिति सिंह और मनोज पांडे भी उपस्थित थे.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह कभी गांधी परिवार के करीबी सहयोगी थे, लेकिन बदले राजनीतिक समीकरणों के चलते अब वे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. दिशा कमेटी की इस बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में जनहित के मुद्दे समेत अन्य योजनाएं पर चर्चा हुई.
क्या होती है दिशा कमेटी की बैठक की खासियत?
दिशा कमेटी की बैठकों की खासियत यह है कि इनमें सभी विधायकों की भागीदारी होती है और अध्यक्षता क्षेत्र के सांसद द्वारा की जाती है.
बैठक में बाद दिनेश सिंह ने राहुल पर किया तीखा प्रहार
आपको बता दें कि इस बैठक के बाद यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. राहुल ने कहा, "रायबरेली के लोगों के लिए एक रात तो गुजारिए रायबरेली में रायबरेली के राहुल जी." इसके साथ ही मंत्री सिंह ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, "रायबरेली के राहुल जी...6 माह में सिर्फ 5 घंटे तो पांच साल में 50 घंटे...मतलब 5 साल में कुल 2 दिन."
ADVERTISEMENT