कटेहरी में DM ऑफिस पहुंचे शिवपाल तो मचा सियासी बवाल, समझिए आखिर माजरा क्या है?

केके पांडेय

05 Nov 2024 (अपडेटेड: 05 Nov 2024, 05:08 PM)

Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव ने कटेहरी उपचुनाव में निष्पक्षता की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की. जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Picture: Shivpal Yadav

Picture: Shivpal Yadav

follow google news

Katehari Byelection News: कटेहरी उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज (मंगलवार) कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनके साथ जिले के सपा विधायक और सांसद लालजी वर्मा भी मौजूद रहे. शिवपाल यादव ने लगभग 40 मिनट तक जिलाधिकारी अविनाश सिंह के चेंबर में बैठक की, जहां पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें...

बैठक में शिवपाल ने क्या शिकायत की?

बैठक के बाद, शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ अधिकारियों की शिकायत की है, जो सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाए. शिवपाल यादव ने कहा कि जिलाधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया है, जिससे सपा को उम्मीद है कि उपचुनाव बिना किसी दबाव और भेदभाव के संपन्न होंगे. सपा नेताओं का मानना है कि प्रशासनिक स्तर पर निष्पक्षता बरती जाएगी तो चुनावी माहौल शांतिपूर्ण रहेगा.

बता दें कि यह मुलाकात आगामी उपचुनावों के संदर्भ में सपा की गंभीरता को दर्शाती है. शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में हिस्सा लेगी और जनता के हित में काम करेगी.
 

 

 

 

 

    follow whatsapp