Uttar Pradesh by election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की खाली 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में अचानक पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश का सियासी पारा और बढ़ा दिया है. चर्चा है कि नड्डा संग मुलाकात में यूपी के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. इस बीच अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली जीत के मोमेंटम को बनाए रखने के लिए तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बना ली है और इस संबंध में सारे प्रत्याशियों से प्रचार की डिटेल मांगी गई है.
ADVERTISEMENT
इन 9 सीटों पर सपा के सिंबल पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है और सपा को पूरा समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. अब अखिलेश यादव इन सीटों पर प्रचार करने की तैयारी में हैं. चुनाव वाली सीटों के जिला अध्यक्षों से पूछा गया है कि प्रत्याशी कब अखिलेश यादव की सभा चाहते हैं. सोमवार तक सभी प्रत्याशियों को ये जानकारी देने को कहा गया है. उपचुनाव वाली सीटों पर सपा ने प्रभारियों के साथ सभी फ्रंटल संगठनों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है. सपा के नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. इसके लिए दिग्गज नेताओं की सभाएं भी लगाई गई हैं.
9 सीटों पर कुछ ऐसी है तस्वीर
बीते दिनों 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जिन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है, उनमें कुंदरकी सीट पर दो (जयवीर सिंह और बृजानंद- दोनों निर्दलीय), मीरापुर (शाह मोहम्मद राणा- निर्दलीय), सीसामऊ (मोहम्मद आफताब शरीफ- राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी) और कटेहरी (कृष्णावती - राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी) में एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं. पांच प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस के बाद अब 9 सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से आठ सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.
मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी, जिसमें अदालत में चल रहे मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़ दिया गया था.
ADVERTISEMENT