UP Tak Utsav: इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का अयोध्या में ‘यूपी तक उत्सव’ जारी है. 17 और 18 मार्च, यानी दो दिवसीय इस उत्सव में यूपी के सियासी दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ब्रजेश पाठक ने यूपी तक के मंच से अपनी बात रखी. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को लेकर एक बड़ा बयान दिया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनकी दोस्ती ओपी राजभर से तब भी थी जब सुभापसा चीफ सपा के साथ थे. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजभर अच्छे व्यक्ति हैं और सपा ने उनके साथ धोका किया है.
ADVERTISEMENT
आपकी ओपी राजभर से मित्रता रहती है, क्या वो आपके साथ दोबारा मित्रता निभाने जा रहे हैं? इस पर पाठक ने कहा, “नहीं दोबारा नहीं, जब वो सपा में थे तब भी मेरे मित्र थे, और उससे पहले भाजपा में थे तब भी मेरे मित्र थे. और जब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी तब भी मेरे मित्र थे. वो मेरे पुराने मित्र हैं और बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. सपा के लोगों ने उनके साथ धोका किया और उसका हर्जाना उन्हें भरना पड़ेगा.”
क्या राजभर आपके साथ 2024 से पहले आ रहे हैं? इस पर पाठक ने कहा, “अभी वो यहां आ रहे हैं, उनसे पूछिए.” उन्होंने कहा, “वो एक स्लोगन था- कल भी आज भी और कल भी.” ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राजभर 2024 के चुनाव से पहले भाजपा के साथ आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT