दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, उनकी मां और नाना-नानी का ताजमहल कनेक्शन, रोचक है कहानी!

यूपी तक

• 07:33 AM • 10 May 2022

इस पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं, जिनमें से एक ताजमहल भी है. ताजमहल में कुछ बात ही ऐसी है कि जो एक बार इसका…

UPTAK
follow google news

इस पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं, जिनमें से एक ताजमहल भी है. ताजमहल में कुछ बात ही ऐसी है कि जो एक बार इसका दीदार कर ले, वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है. और अब तो ताज की तारीफ दुनिया के सबसे अमीर शख्स की ओर से आई है. बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने साल 2007 में ताजमहल का दीदार किया था. बकौल मस्क, “ताजमहल वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है.”

यह भी पढ़ें...

दरअसल, हिस्ट्री डिफाइंड नामक ट्विटर हैंडल के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कहा,

“यह आश्चर्यजनक है. मैंने 2007 में (आगरा का) दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है.”

एलन मस्क

एलन के ट्वीट पर उनकी मां ने किया कमेंट

एलन मस्क के ट्वीट को उनकी मां माए मस्क ने रीट्वीट करते हुए कहा, “1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे. एकल इंजन प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र लोग थे वो. उनका आदर्श वाक्य था ‘खतरनाक तरीके से जियो…सावधानी से.’

वहीं, एलन की मां ने बताया कि साल 2012 में वह खुद ताजमहल का दौरा कर चुकी हैं. उन्होंने ताजमहल को लेकर कहा, “यह खूबसूरत है.”

ताजमहल आज कल क्यों है चर्चा में?

दरअसल, ताजमहल के 22 बंद कमरों को खुलवाकर उनकी जांच एएसआई से कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है.

याचिका में कहा गया है कि ताजमहल में बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, जिसके लिए एएसआई कमरे खुलवाकर जांच कर रिपोर्ट दे. अयोध्या में बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने ये याचिका दायर की है.

बताया जा रहा है कि ताजमहल के इन बंद कमरों को लेकर अक्सर चर्चा रहती है.

ओवैसी पर हमला: आरोपी सचिन बोला- ‘ताजमहल, कुतुबमीनार को बाप-दादाओं का बताने से हुआ हर्ट’

    follow whatsapp