यूपी में शुक्रवार यानी आज तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रैलियों को काफी तेज कर दिया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जालौन के माधवगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. अखिलेश ने अपने संबोधन में तंज कसते हुए कहा कि आज अमेरिकी कंपनी यहां मोबाइल पर कंडे बेच रही है और हमारा नौजवान डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहा है. अखिलेश ने भी दावा किया कि बीजेपी हार रही है, इसलिए उनकी भाषा बदल गई है. उन्होंने कहा, ‘इनकी शक्लें देखीं? भाषा बदल गई, कौन खिसिया जाता है, जो हारने लगता है.’
ADVERTISEMENT
एसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रहे थे, हमारा देश डिजिटल नहीं बन पाया. लेकिन व्यापार करने वाली अमेरिका की कंपनियां समझ गईं कारोबार. बीजेपी के लोगों ने हमारे अपने देश को नहीं बढ़ाया. बड़ा-बड़ा कारोबार औरों को दिया. वो कारोबार इस हद तक कर रहे हैं कि मोबाइल पर हर सामान के साथ अमेरिकी कंपनी कंडे बेच रही है. और हमारे नौजवान अच्छी डिग्री लेकर सड़कों पर भटक रहे हैं.’
अखिलेश ने दावा किया कि, ‘बसपा की सरकार बनने नहीं जा रही, भाजपा को देख लिया. पहले-दूसरे चरण में ही समाजवादी और आरएलडी ने शतक पूरा कर लिया. सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे.’
लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के दावों का दिया जवाब, कहा- मेरे पर सिर्फ एक मुकदमा, वह भी कोरोना का
बीजेपी इस बार चुनावों में योगी सरकार के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रही है. अखिलेश ने इस दावे का भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा कि सीएम ने अपने मुकदमे वापस लिए हैं. उन्होंने दावा किया कि ‘उनके जीवन में एक ही मुकदमा लगा और वह भी योगी आदित्यनाथ ने तब लगवाया जब मैं किसानों के लिए निकला. बाबा मुख्यमंत्री ने कोरोना वाली धारा लगा दी.’
अखिलेश ने दावा किया कि सबसे ज्यादा यूपी में महिलाएं असुरक्षित हैं. महिलाओं और बेटियों के साथ अपने अधिक आपराधिक वारदात यूपी में हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा अपराधिक कैंडिडेट भी बीजेपी में हैं. अखिलेश ने आगे कहा कि ‘पहले चरण से ही गठबंधन ने बढ़त बना ली और दूसरे चरण में जो वोट पड़ा है उसके बाद तो गठबंधन ने शतक लगा लिया है. तीसरे और चौथे चरण के बाद जो मतदान होगा समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी.’
परिवारवाद के आरोपों पर कहा, जिसका परिवार वही परिवार का दुख समझेगा
अखिलेश ने बीजेपी की तरफ से परिवारवाद को लेकर किए जा रहे हमलों का भी जवाब दिया. अखिलेश ने कहा कि ‘जिसका परिवार होता है वही परिवार वालों का दुख दर्द समझ सकता है.भाजपा वालों का कोई परिवार नहीं है. परिवार वाला ही समझता है कि महंगाई क्या है. परिवार वाले नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही.’
अखिलेश ने अपने मेनिफेस्टो में बिजली बिल, किसानों को इंट्रेस्ट फ्री लोन, पेंशन समेत अन्य वादों का जिक्र भी किया. लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी अगर कान पकड़ कर 700 बार उठक-बैठक लगाएंगे तो भी किसान माफ नहीं करेंगे.
अखिलेश के पूरे भाषण को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT