मां कृष्णा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अनुप्रिया ने प्रतापगढ़ सीट से वापस लिया प्रत्याशी

यूपी तक

• 09:58 AM • 08 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी अभियान में लगे हैं. इस बीच, बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट से अपना कैंडिडेट वापस लेने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन से कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ेंगी. एसपी गठबंधन की इस घोषणा के बाद अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां कृष्णा पटेल के खिलाफ प्रतापगढ़ सदर सीट से अपने पार्टी के प्रत्याशी को वापस लेने का फैसला किया है. अपना दल (एस) ने अपने कोटे की सीट बीजेपी को वापस कर दी है.

बता दें कि यूपी चुनाव 2022 में कृष्णा पटेल की अुगवाई वाली अपना दल (कमेरावादी) समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं कृष्णा पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) सत्ताधारी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

अपना दल (एस) ने अब तक यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की 10 लिस्ट जारी की हैं.

पार्टी ने डॉ. जमुना प्रसाद सरोज को प्रयागराज की सोरांव, लक्ष्मीकांत रावत को रायबरेली की बछरावां, जय कुमार सिंह जैकी को फतेहपुर की बिंदकी, डॉ. रशिम आर्य को झांसी की मऊरानीपुर, सरोज कुरील को कानपुर नगर की घाटमपुर, डॉ. सुरभि को फर्रुखाबाद की कायमगंज, डॉ. राम निवास वर्मा को बहराइच की नानपारा, राकेश धर त्रिपाठी को प्रयागराज की प्रतापपुर और हैदर अली खान को रामपुर की स्वार सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

अपना दल (क)-SP के बीच अब सब ठीक, सिराथू से पल्लवी पटेल ही देंगी केशव मौर्य को चुनौती

    follow whatsapp