60 से ज्यादा हिंदू मारे गए थे मुजफ्फरनगर दंगों में, एसपी की टोपी खून से रंगी हुई है: योगी

यूपी तक

• 11:28 AM • 29 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर दंगों का मुद्दा फिर से गरमा गया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को बार-बार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर दंगों का मुद्दा फिर से गरमा गया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को बार-बार उठाकर समाजवादी पार्टी (एसपी) पर लगातार निशाना साध रही है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत के छपरौली में बीजेपी के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ‘एसपी की टोपी खून से रंगी हुई है.’

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा,

“सचिन और गौरव जैसे युवकों की हत्या इसलिए हो जाती है, क्योंकि वे अपनी बहन की रक्षा करने के लिए गए थे. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे मुजफ्फरनगर दंगों में और 1500 से अधिक हिंदुओं को जेल में बंद कर दिया था. एसपी की यही पहचान है.”

योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आगे कहा, “मुजफ्फरनगर के किसानों पर, कभी मुजफ्फरनगर के नौजवानों पर गोली चलाकर के और कभी अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने का पाप भी और उसका दाग भी इनकी टोपी पर लगा हुआ है. निर्दोष रामभक्तों के खून से भी इनकी टोपी रंगी हुई है.”

सीएम योगी ने कहा, “आज एसपी और गठबंधन को वोट देने का मतलब मुजफ्फरनगर के दंगे में मारे गए बेगुनाहों का अपमान है. तब ये लोग कहां चले गए थे जब लोग मारे जा रहे थे, पलायन पर मजबूर किया जा रहा था?”

सीएम योगी ने कहा, “जब प्रदेश में कभी कोई सरकारी भर्ती निकलती थी तो सैफई खानदान पैसे लेकर भर्ती कराता था. तब प्रदेश का नौजवान भर्ती नहीं हो पाता था. आज बिना भेदभाव और बिना पैसों के नौकरी मिल रही है.”

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,

  • “समाजवादी पार्टी तमंचों की फैक्ट्री लगवाती थी, हम प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बनवा रहे हैं. अब यहां की बनी तोप पाकिस्तान पर चलेगी.”

  • “वो अपराधियों और माफियाओं के सहारे सत्ता में आना चाहते हैं, ताकि वो फिर से तमंचे की खेती कर सकें, लेकिन तमंचे की खेती करने वालों पर बुल्डोजर चलता रहेगा.”

  • “काम करने के लिए दम चाहिए, जो लोग माफियाओं और अपराधियों के सामने घिघियाते थे वो लोग सिर्फ परिवार का ही ख्याल रख सकते हैं.”

  • “आज हाल यह है कि बुआ और भतीजे में इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट देता है.”

UP चुनाव: मुनव्वर राणा बोले- ‘योगी अगर दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा’

    follow whatsapp