उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने एक बार फिर एसपी गठबंधन की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपाइयों पर धांधली का आरोप भी लगाया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने 9 मार्च को ट्वीट कर कहा है, ”मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहां जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साजिश को असंभव बना दें! सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं.”
बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है. इससे पहले एसपी चीफ लगातार काउंटिंग से जुड़े पहलुओं पर चिंता जता रहे हैं. वह एग्जिट पोल्स भी सवाल उठा रहे हैं.
अखिलेश ने इसी क्रम में 8 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ”जो जमीन पर चुनाव चला, वो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ था. जनता के अंदर नाराजगी थी. ये जो कल एग्जिट पोल आए हैं, वो कहीं न कहीं परसेप्शन ये क्रिएट करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, जिससे वो चोरी भी करें तो वो भी न पता लगे.”
इसके अलावा उन्होंने कहा था, “अगर हमने वोट दिया है, तो वोट को बचाने की भी हमारी जिम्मेदारी बनती है. अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहां जाएगा? मैंने कई बार कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है, इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी, तभी बदलाव आएगा.”
UP चुनाव: मतगणना की वेबकास्टिंग को लेकर SP ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, जानिए क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT