93 बार चुनाव लड़ चुका है यूपी का यह शख्स, इनका लॉजिक सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

अरविंद शर्मा

• 06:06 AM • 15 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आपको बता दें…

UpTak

UpTak

follow google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि नामांकन के पहले दिन आगरा से एक ऐसे प्रत्याशी ने पर्चा खरीदा है जो एक या दो बार नहीं बल्कि कुल 93 बार अलग-अलग चुनाव हार चुका है. इस प्रत्याशी का नाम है हसनू राम अंबेडकरी. खेरागढ़ के नंगला दूल्हे के रहने वाले हसनू राम अंबेडकरी 75 साल के हो चुके हैं, लेकिन चुनाव लड़ने और किस्मत आजमाने का उनका जज्बा आज भी देखने को बनता है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, हसनू राम अंबेडकरी ने 1985 से चुनाव लड़ना शुरू किया था, लेकिन अभी तक वह एक भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं. आपको बता दें कि हसनू राम अंबेडकरी राष्ट्रपति, विधायक, सांसद, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद, ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भी हसनू राम अंबेडकरी खेरागढ़ और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उत्तर कर चुके हैं.

हसनू राम अंबेडकरी का कहना है कि वह जीतने के लिए नहीं हारने के लिए चुनाव लड़ते हैं. वह चुनाव में हार का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

हसनू राम अंबेडकरी ने यूपी तक से बातचीत में कहा है, “मेरा मकसद केवल हारने का है. जीतने वाले तो बहुत दावेदार हैं और जीतने के बाद उनका पता भी नहीं चलता है. अब तक 93 चुनाव हार चुका हैं अगला भी हारूंगा.”

UP चुनाव: OBC वोटों पर किसकी पकड़ मजबूत, किसके हाथ लगेगी बाजी? जानिए वरिष्ठ पत्रकार की राय

    follow whatsapp